उपखण्ड मजिस्ट्रेट कटनी में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के मध्य हुआ कार्यक्षेत्र विभाजन

Mp news।कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर विकासखंड कटनी के अंतर्गत पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकियों से प्राप्त इश्तगासा, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126, 135 में अग्रिम कार्यवाही एवं निराकरण किये जाने हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के मध्य पुलिस थाना एवं थाना अंतर्गत पुलिस चौकी का कार्य विभाजन कर आदेश जारी किये गये हैं।
एस डी एम कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कटनी नगर के प्रभारी तहसीलदार आशीष अग्रवाल कोतवाली कटनी, रंगनाथनगर, जी.आर.पी. थाना, महिला थाना एवं कुठला थाना का दायित्व दिया गया है।
इसी प्रकार तहसील कटनी ग्रामीण के नायब तहसीलदार श्री अतुलेश सिंह को माधवनगर, एन. के. जे. थाना तथा झिंझरी एवं निवार पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं तहसील रीठी के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री खगेश भलावी पुलिस थाना रीठी एवं बिलहरी तथा सलैया चौकी जबकि तहसील बड़वारा के नायब तहसीलदार ऋषि गौतम को बड़वारा पुलिस थाना की जिम्मेदारी संभालेंगे।