भू माफियाओं के अवैध प्लाटिंग पर दूसरे दिन भी चला निगम का बुलडोज़र,बहतराई,मोपका और खमतराई में की गई कार्रवाई

बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम ने दूसरे दिन फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क,नाली और बाऊण्ड्रीवाल को तोड़ दिया है।निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।
नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत अवैध कालोनी निर्माण और प्लाटिंग का कार्य मोपका, बहतराई, खमतराई में किया जा रहा था।
जिस पर आज निगम ने अपना बुलडोजर चलाया। मोपका में खसरा नंबर 1/1 शुभम ताम्रकार, खसरा नंबर 5/4 भवानी लाल बरेठ,
खसरा नंबर 33/2 सत्यनारायण जायसवाल,खसरा नंबर 465/1
दिनेश कृपाल सिंह,खसरा नंबर 472/1 शांति प्रकाश तिर्की द्वारा अवैध प्लाटिंग कर जमीन को टुकड़ों में बेची जा रही थी।
इसके अलावा खमतराई में खसरा नंबर 257/1,297/1, बहतराई में खसरा नंबर 347, बहतराई के कमल विहार में खसरा नंबर 644, 645 की भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी,जिस पर कार्रवाई करते हुए निगम ने सड़क,बाउंड्रीवाल और नाली को ध्वस्त कर दिया है।
इसके अलावा बहतराई के कमल विहार में नागेंद्र पुरी गोस्वामी,अविनाश पुरी गोस्वामी के निर्माणाधीन अवैध मकान को भी तोड़ा गया है।
आज की कार्रवाई में अतिक्रमण,भवन शाखा,जोन क्रमांक 7 एवं पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम शामिल रही।