कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर संकल्प जशपुर में छात्रावास अधीक्षकों का हुआ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

जशपुर नगर।कलेक्टर रोहित व्यास एवं सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर के सभागार में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधीक्षकों की नेतृत्व क्षमता को विकसित करना, छात्रावासों में शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत बनाना तथा विद्यार्थियों में स्व-अध्ययन को बढ़ावा देना रहा।
इस प्रशिक्षण का संचालन डिप्टी कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर के निर्देशन में किया गया।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने प्रशिक्षण सत्र में छात्रावास अधीक्षकों को प्रशिक्षित किया। जिसमें उन्होंने नेतृत्व कौशल, भावनात्मक समझ, व्यवहार प्रबंधन, और छात्रों के साथ संवाद पर भी मार्गदर्शन दिया। इस सत्र में व्याख्याता श्री संजय दास ने भी सह-प्रशिक्षक के रूप में सहभागिता की।
प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने माइंड मैपिंग के माध्यम से अधीक्षकों को आत्म-चिंतन की आवश्यकता बताई।
जिससे वे अपने छात्रावासों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बना सकें। इसमें “कंफर्ट ज़ोन” से “ग्रोथ ज़ोन” तक की मानसिक यात्रा के विषय में बताया गया। अधीक्षकों को यह भी बताया गया कि कैसे व्यक्ति अपने कंफर्ट ज़ोन में रहते हुए सीमित क्षमताओं के साथ कार्य करता है, जबकि फीयर ज़ोन में वह चुनौतियों से घबराता है, लर्निंग ज़ोन में नई चीजें सीखता है और अंततः ग्रोथ ज़ोन में पहुँचता है।
इससे न केवल अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से विकसित होंगे बल्कि छात्रावासों में नवाचार और प्रेरणादायक वातावरण का निर्माण होगा, जिससे छात्रों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन को लेकर अधीक्षकों से शैक्षणिक अनुशासन, नियमित अध्ययन, छात्रावास में रात्रिकालीन स्वाध्याय, डेली स्टडी रूटीन जैसे व्यवहारिक उपायों पर भी चर्चा हुई।
सत्र के प्रारंभ में ब्रेनस्टॉर्मिंग के साथ नई शिक्षा नीति पर भी बात की गई। प्रशिक्षण के आयोजन के लिए यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा और अवनीश पांडेय , संजय दास , राजेंद्र प्रेमी भी उपस्थित रहे।