नवरात्रि के पहले दिन 33900 करोड़ का तोहफा..लाइव संवाद में बोले अमर..प्रधानमंत्री देंगे विकास को नई दिशा..नववर्ष और ईदी की दी बधाई
नई चुनौतियों के साथ आओ मिलकर करें विकास..अमर अग्रवाल

बिलासपुर—पूर्व निकाय मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने जिला समेत प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है। लाइव कार्यक्रम के दौरान अमर अग्रवाल ने चैत्र नवरात्रि पर्व की भी बधाई दी है। उन्होने कहा कि गर्व की बात है कि माता भक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को नवरात्रि के पहले बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। मोहभट्ठा बिल्हा में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। अमर ने कहा इस दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को 33700 करोड़ की सौगात भी देंगे।
शनिवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नगर विधायक अमर अग्रवाल ने लाइव कार्यक्रम विधानसभा वासियों से सीधा संवाद किया। अमर ने इस दौरान सभी नगरवासियों को हिंदू नववर्ष, विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नववर्ष के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
जनता से संवाद के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा कि विक्रम संवत न केवल हमारा नववर्ष है, बल्कि हमारी गौरवशाली परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को सम्मान भी है। यह समय आत्मविश्लेषण, सकारात्मकता और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को समझने का भी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विक्रम संवत का विशेष महत्व है। रतनपुर और डोंगरगढ़ के शक्तिपीठों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, गाँवों में पारंपरिक उत्सव आयोजित होते है।
अमर अग्रवाल ने लाइव कार्यक्रम के दौरान आनलाइन सवालों को जवाब दिया। उन्होने नव वर्ष के संकल्पों की चर्चा करते हुए नगर और प्रदेश विकास के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने को कहा। पर्यावरण संरक्षण, गौ-सेवा, नारी-सम्मान और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देने कीबात कही। अमर ने बताया देश और प्रदेश तेजी के साथ विकास कर रहा है। जनहितकारी योजनाएं एक एक घर तक पहुंच रही हैं। हम सबकी जिम्मेदारी बनाती है कि योजनाओं का लाभ लेकर जिला के साथ प्रदेश के सामने आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करना है। सबके चेहरे पर खुशियों क कमल खिलाना है।
अग्रवाल ने बताया कि रविवार 30 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मोहभट्टा मैदान ,बिल्हा बिलासपुर आ रहे है।दुनिया के लोकप्रिय नेता मोदी नवरात्रि के प्रथम दिन प्रदेश को 33700 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। अमर ने इस दौरान सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देते हुए मिलजुल कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।