मुन्ना भाई स्टाइल में नकल का मामला, प्रकरण को ट्रैप करने वाले NSUI नेता विकास सिंह ने कही यह बात

बिलासपुर।बिलासपुर में रविवार को आयोजित हुई सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र में दो युवतियां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से परीक्षा में धोखाधड़ी कर रही थीं। सरकंडा पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी।
नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ। उसने तुरंत अपने परिचित एनएसयूआई नेता को इसकी सूचना दी।
नेता के सहयोगियों के साथ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं जिससे वह परीक्षा हॉल के अंदर बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी।
सूचना मिलने के बाद केंद्र प्रभारी तुरंत हरकत में आए और सघन जांच शुरू की।
जांच के दौरान बाहर बैठी युवती से पूछताछ करने पर अंदर परीक्षा दे रही उसकी सहेली का भी खुलासा हुआ, जिसे तत्काल हिरासत में लिया गया। दोनों युवतियों के पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं, जो नकल में प्रयोग किए जा रहे थे।
पुलिस अब दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवतियां जशपुर जिले की निवासी हैं।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला भी परीक्षा केंद्र पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह मामला शिक्षा व्यवस्था की गिरती साख और परीक्षा प्रणाली की कमजोरियों को उजागर करता है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।