Chhattisgarh
Mumbai heavy rain: मुंबई भारी बारिश के चलते देरी से चलेंगी कई गाड़ियां, देखे लिस्ट

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Mumbai heavy rain: 19 अगस्त, 2025 को मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
देरी से चलने वाली गाडियाँ में 19 अगस्त, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई से 04.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
19 अगस्त, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस मुंबई से 05.00 घंटे देरी से रवाना होगी । 19 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 22511कुर्ला –कामाख्या एक्सप्रेस कुर्ला से 07.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
20 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला –भूनेश्ववर एक्सप्रेस कुर्ला से 04.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।