Madhya Pradesh

MP Weather : बारिश का बिगुल…अगले हफ्ते तक भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, किसानों और नागरिकों के लिए IMD की चेतावनी

MP Weather/मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से झमाझम बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत बुरहानपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और छतरपुर जैसे जिलों में जबरदस्त वर्षा दर्ज की गई।

MP Weather/वहीं ग्वालियर में रविवार को ही करीब 3 इंच बारिश हुई, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में तेज हवाओं के साथ अतिभारी बारिश का अनुमान है, जबकि उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, पन्ना और दमोह जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि विदिशा, रायसेन, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, रीवा, शहडोल, सतना, छिंदवाड़ा सहित कुल 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इन जिलों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से होते हुए सीधी, जमशेदपुर और फिर गंगीय पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों तक फैली है, जो बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है।

यह प्रणाली मध्य भारत में सक्रिय वर्षा प्रणाली को और मजबूत बना रही है।

IMD के अनुसार 1 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक के बीच झारखंड, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है।

Back to top button