india

Mohit Suri saiyaara Movie- सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, मोहित सूरी ने बताया सफलता का असली राज

Mohit Suri Sayara Movie- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने 500 करोड़ की कमाई की। डायरेक्टर ने YRF के साथ फिल्म और म्यूजिक की सफलता का असली राज साझा किया।

Mohit Suri saiyaara Movie/मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म “सैयारा” बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। रिलीज़ के कुछ ही हफ्तों में फिल्म ने ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके गाने भी दर्शकों के दिलों में छा गए हैं।

मोहित सूरी, जो “आशिकी 2” और कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने फिल्म और इसके म्यूजिक पर बेहद सोच-समझकर काम किया। यशराज फिल्म्स के साथ यह उनकी खास कोलैबोरेशन रही।

जब उनसे पूछा गया कि क्या YRF और उनकी अपनी संगीत विरासत के कारण उन पर दबाव था, तो मोहित ने साफ कहा—“मैं किसी और की वजह से दबाव नहीं लेता।

जब मैंने ‘आशिकी 2’ बनाई थी, तब भी मुझ पर तुलना का दबाव था, लेकिन मैंने सिर्फ उस समय के लिए म्यूजिक बनाने पर फोकस किया, न कि अतीत या भविष्य के बारे में सोचने पर।”

Mohit Suri Sayara Movie

उन्होंने कहा कि “सैयारा” का म्यूजिक बनाते समय उन्होंने कई म्यूजिक कंपोज़र्स और राइटर्स के साथ काम किया, और YRF ने उन्हें पूरा क्रिएटिव फ्रीडम दिया। यही वजह है कि फिल्म का साउंडट्रैक चार्टबस्टर बन गया।Mohit Suri saiyaara Movie

मोहित सूरी ने आगे कहा—“हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन असली जीत तब है जब आप अपनी क्रिएटिविटी को खुलकर जी पाते हैं। YRF ने मेरी सोच को समझा और उसी के हिसाब से मुझे काम करने दिया।”

Back to top button