Rajasthan: बाड़मेर जिले में रेलवे स्टेशन पर हवाई हमले की मॉक ड्रिल

Rajasthan ।केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर में रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सायं 4 बजे एयर रेड मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान आपातकालीन स्थिति में बचाव, राहत एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के उपायों को जांचा गया।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन से जिला कलक्ट्रेट स्थित सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम पर जीएसएस पर ‘हवाई हमला’ होने की सूचना मिली।
कंट्रोल रूम कार्मिकों ने इसके बारे में तुरंत कंट्रोलर (जिला कलक्टर) टीना डाबी को बताया, जिनके निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों को तुरंत ‘हमले’ की सूचना देकर ‘घटना स्थल’ पर पहुंचने को कहा गया और सायरन बजाकर नागरिकों को सचेत किया गया।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, नगर परिषद कार्मिक, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, रसद विभाग, पुलिस, अग्निशमन सहित संबंधित सभी विभाग तुरंत जरूरी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान शुरु किया।
जिला कलक्टर टीना डाबी मॉक ड्रिल के बाद जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों का दौरा किया और यहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।