bureaucrats

लोफन्दी पीड़ित परिवार से मिले विधायक…सुशान्त शुक्ला ने दिया जांच का आदेश…कहा..जहरीली शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई.

लोफन्दी में पीड़ित परिवार से मिले सुशांत शुक्ला, कलेक्टर से चर्चा

बिलासपुर—ज़हरीली शराब के मामले में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने ग्राम लोफन्दी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। पीड़ितों की बात सुनने के बाद मामले की जाँच का आदेश दिया। उन्होने कहा कि कोई कितना रसूखदार क्यों न हो..जहरीली  शराब बेचने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।
जानकारी देते चलें कि 8 फरवरी को लोफन्दी में जहरीली शराब सेवन से 9 लोगों की मौत का मामला सामने आया। जानकारी के बाद स्थानीय विधायक सुशान्त शुक्ला लोफन्दी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से संवाद किया। उन्होंने दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सुशान्त शुक्ला ने कहा कि मामले में आलाधिकारियों से बात करेंगे। संबंधित थाना पुलिस और अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे।
सुशान्त ने बताया कि समयावधि में गांव के आसपास होने वाले शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाया जाएगा। विधायक ने पीड़ित परिवारों को स्वेच्छा निधि से आर्थिक मदद का एलान किया। मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी राहत राशि दिलाने की बात कही।सुशान्त ने बताया जहरीली शराब सेवन का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना गया है। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव का काफी जोर चल रहा है। कोचिया चुनाव का फायदा लेकर ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहे हैं।
सुशान्त ने दुहराया कि दोषी कितना भी रसूखदार हो..उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके साथ हमारी पूरी सहानुभूति है । उन्हें किसी भी तरह से शासन स्तर पर मदद दिया जाएगा।  शुक्ला ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ भी खनिज अधिकारी और कलेक्टर से बात कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

Back to top button