india

mercury transit in ashlesha- ग्रहों के ‘राजकुमार’ की टेढ़ी चाल! 7 जुलाई से इन 4 राशियों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, रहें सावधान!

mercury transit in ashlesha-दिल्ली: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार का दर्जा पाने वाले बुध अपनी चाल बदलने जा रहे हैं, और यह बदलाव कई लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है। 7 जुलाई को बुध अपने ही आधिपत्य वाले ‘अश्लेषा’ नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। जब कोई ग्रह अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो उसके प्रभाव कई गुना बढ़ जाते हैं।

mercury transit in ashlesha-चूंकि बुध बुद्धि, वाणी, व्यापार और त्वचा के कारक हैं, यह गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण समय लेकर आ रहा है। आइए जानते हैं किन राशियों को अगले कुछ दिन बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

इन राशियों पर मंडरा रहा संकट:

मेष राशि: विवाद और एकाग्रता में आएगी भारी कमी
बुध का यह बदलाव आपकी एकाग्रता भंग कर सकता है, जिससे पढ़ाई और काम में मन भटक सकता है। भाई-बहनों से विवाद की आग भड़क सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। कुछ जातकों को कान और आंखों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। सेहत और रिश्तों, दोनों पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है।

कर्क राशि: धन हानि के साथ सम्मान पर भी आ सकती है आंच
चूंकि यह गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, यह आपके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अचानक धन हानि के योग बन रहे हैं, जिससे आर्थिक तंगी घेर सकती है।

साथ ही, सामाजिक स्तर पर किसी तरह की मानहानि का भी खतरा है। इस दौरान कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें और हर कदम फूंक-फूंक कर रखें।

वृश्चिक राशि: करियर में भूचाल और सेहत में गिरावट
यह गोचर आपके पेशेवर जीवन में भूचाल ला सकता है। अनचाहा ट्रांसफर या कार्यक्षेत्र में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कोई भी जोखिम उठाने से बचें। अचानक होने वाला आर्थिक नुकसान आपकी जेब ढीली कर सकता है। सेहत को लेकर भी लापरवाही न बरतें।

मकर राशि: शत्रु करेंगे परेशान, मानसिक शांति होगी भंग
इस दौरान आपको चारों तरफ से सावधान रहने की जरूरत है। आपके पीठ पीछे साजिशें रची जा सकती हैं और छिपे हुए शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।

अपनी कोई भी गुप्त बात या योजना किसी से साझा न करें, वरना धोखा मिल सकता है। गलत संगति आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है, जिससे आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है।

Back to top button