india

Maruti Suzuki Best Selling Cars: मारुति की तिगड़ी का जलवा.. 5-स्टार सेफ्टी वाली डिजायर बनी सरताज, ब्रेजा और अर्टिगा ने भी मचाई धूम!

मई महीने में मारुति की सेडान, एसयूवी और एमपीवी, तीनों ही सेगमेंट में धूम रही। बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन तीन मॉडलों ने कंपनी की लाज रखी

Maruti Suzuki Best Selling Cars:दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए मई का महीना शानदार रहा। कंपनी की तीन दमदार कारों ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह साबित होता है कि मारुति का जादू भारतीय ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खास बात यह है कि ये तीनों ही कारें अलग-अलग सेगमेंट से आती हैं और इनमें से एक कार अपनी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही है।

बिक्री के बेताज बादशाह बने ये 3 मॉडल
Maruti Suzuki Best Selling Cars/मई महीने में मारुति की सेडान, एसयूवी और एमपीवी, तीनों ही सेगमेंट में धूम रही। बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन तीन मॉडलों ने कंपनी की लाज रखी.

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire): यह फैमिली सेडान बिक्री में अव्वल रही। इसकी 18,084 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी महीने बिकी 16,061 यूनिट्स से काफी ज्यादा है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza): कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा का जलवा कायम रहा। कंपनी ने इसकी 18,084 यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की।Maruti Suzuki Best Selling Cars

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga): 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट की रानी, अर्टिगा की भी 16,140 यूनिट्स की बंपर बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 13,892 यूनिट्स था।
(नोट: स्रोत के अनुसार डिजायर और ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा समान रहा है।)

सेफ्टी का सरताज बनी नई डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर अब सिर्फ एक फैमिली कार नहीं, बल्कि एक सुरक्षित किला भी है। हाल ही में हुए भारत NCAP क्रैश टेस्ट में डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो यह साबित करता है कि यह कार बड़ों और बच्चों, दोनों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।Maruti Suzuki Best Selling Cars

बड़ों की सेफ्टी: 32 में से 29.46 अंक
बच्चों की सेफ्टी: 49 में से 41.57 अंक

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और माइलेज में भी दमदार
डिजायर में 1200cc का दमदार पेट्रोल इंजन है, जो 82 PS की पावर देता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। जो लोग कम खर्च में गाड़ी चलाना चाहते हैं, उनके लिए CNG का विकल्प भी मौजूद है।
पेट्रोल माइलेज: 26 kmpl
CNG माइलेज: 34 km/kg

Back to top button