Sports

LSG vs MI, IPL 2025 – Hardik Pandya का धमाका: IPL इतिहास में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और निकोलस पूरन से लेकर ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया.

IPL 2025 में Hardik Pandya ने वह कारनामा कर दिखाया जो 18 साल के लीग इतिहास में कोई कप्तान नहीं कर पाया था। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में गेंद से तूफान ला दिया और एक ही मैच में 5 विकेट झटक कर IPL में इतिहास रच दिया। लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया और दिखा दिया कि वो अभी भी बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं।

4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में Hardik Pandya ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लखनऊ की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या एक छोर से लगातार विकेट चटकाते रहे। हार्दिक ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और T20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया।

हार्दिक ने मैच में हर ओवर में विकेट निकाले। जब निकोलस पूरन खतरनाक अंदाज में रन बटोर रहे थे, तब पंड्या ने 9वें ओवर में उन्हें सिर्फ 12 रन पर आउट कर बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया।

इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। हार्दिक की शानदार गेंदबाज़ी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने 18वें ओवर में अर्धशतक जड़ चुके एडन मार्करम को आउट किया और 20वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया।

डेविड मिलर जो लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ चुके थे, उन्हें चौथी गेंद पर आउट कर हार्दिक ने धमाका किया। फिर अगली ही गेंद पर आकाश दीप को आउट कर 5 विकेट पूरे किए और IPL इतिहास में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए।

यह परफॉर्मेंस सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं था, यह एक जवाब था उन सभी आलोचकों को जिन्होंने हार्दिक की कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे।

जहां एक ओर टीम को जीत नहीं मिल पाई, वहीं हार्दिक ने यह साबित कर दिया कि वो कप्तान के रूप में भी फ्रंट से लीड करना जानते हैं और जरूरत पड़ने पर खुद मोर्चा संभाल सकते हैं।

Back to top button