1008 रामभक्तों को भगवान राम ने बुलाया…एसी बस से जाएँगे अयोध्या धाम…उद्योगपति झा ने बताया..इस दिन होंगे रवाना
समाजसेवी उद्योगपति ने दूसरे साल भी उठाया रामकाज का बीड़ा

बिलासपुर— पिछले साल की तरह इस साल भी ग्रीष्म नवरात्रि में भक्तों को भगवान राम ने अपने दरबार में बुलाया है। आदेश का पालन करते हुए उद्योगपति समाजसेवी प्रवीण झा ने भगवान राम के 1008 भक्तों को आयोध्या धाम का दर्शन कराने का बीड़ा उठाया है। जानकारी देते चलें कि पिछली बार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रवीण झा ने 1008 लोगों को निशुल्क आयोध्या धाम का दर्शन कराया था। समाज सेवी प्रवीण झा ने बताया कि इस बार भी प्रभु ने 1008 श्रद्धालुओं को निशुल्क दर्शन कराने का आदेश दिया है। 8 अप्रैल को 1008 श्रद्धालु 51 एसी बस से आयोध्या धाम रवाना होंगे। इसके पहले सभीभक्तों को संगम स्नान भी कराएंगे।
प्रेसवार्ता कर प्रदेश के उद्योगपति और समाजसेवी प्रवीण झा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी 1008 भक्तों को आयोध्या धाम से भगवान राम का बुलावा आया है। सभी भक्त सर्वसुविधायुक्त 51 एसी बस से 5 अप्रैल को अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी अम्बिकापुर के रास्ते सभी श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे । इसके पहले श्रध्दालुओं को संगम स्नान भी करेंगे।
सवाल जवाब के दौरान झा ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था होगी। यात्रियों के साथ एम्बुलेन्स समेत मेडिकल की टीम भी चलेगी। हमारा प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा नए यात्रियों को दर्शनलाभ का मौका मिले। इसके लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन का काम 8 मार्च से शुरू हो जाएगा।
कितना खर्च होगा के सवाल पर झा ने बताया कि मैं यह काम खर्च देखकर नहीं बल्कि भगवान के आदेश पर कर रहा हूं। मुझे सिर्फ इतना मालूम है कि पिछली बार की तुलना में इस बार बेहतर व्यवस्था के साथ भक्तों को राम दरबार तक पहुंचाना है। प्रवीण झा ने इस बात से इंकार किया कि तीर्थयात्रा के लिए हमने सरकार से किसी प्रकार का सहयोग मांगा है। उन्होने बताया कि सरकार तो बहुत कुछ करती है। कुछ हमारी भी जिम्मेदारी है..हम उसी जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास कर रहे हैं।