शराब घोटाला मामलाः पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को हाईकोर्ट से जमानत, जल्द हो सकती है रिहाई

बिलासपुर । छत्तीसगढ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पिछले करीब 6 महीने से जेल में बंद हैं। उन्हें हाई कोर्ट से राहत मिलने की खबर है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। बताया गया है कि चैतन्य को शराब घोटाले से जुड़े मामलों में यह राहत मिली है।
वकीलों के मुताबिक, हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक अपराध शाखा , दोनों एजेंसियों द्वारा दर्ज मामलों में जमानत दी है। इन दोनों एजेंसियों ने इस केस में उन्हें गिरफ्तार किया था।मीडिया खबरोँ खए मुताबिक ईडी के सीनियर अटॉर्नी सौरभ कुमार पांडे ने भी चैतन्य बघेल की बेल ग्रांट होने की पुष्टि कर दी है।
चैतन्य पिछले 6 महीने से जेल में हैं। हालांकि अभी जमानत आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन हाईकोर्ट का ऑर्डर आने के बाद एक-दो दिन में उनकी रिहाई होने की संभावना है।





