BilaspurChhattisgarh

विकास के साथ यात्री सुविधा पर रखें नजर..महाप्रबंधक ने कहा नहीं होनी चाहिए परेशानी…अधिकारियों को दिया यह निर्देश

एसईसीआर महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा

बिलासपुर—दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक तरूण प्रकाश बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया है।  स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा  कर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होने जोर देते हुए कहा कि पूरा प्रयास किया जाए कि निर्माण कार्यों से यात्रियों को किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होने दुहराया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता के कार्यों से किसी प्रकार का कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बिलासपुर स्टेशन परिसर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन पार्किंग, गेट नंबर 1  और 4 का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। स्टेशन प्रवेश और अन्य सेवाओं को व्यवस्थित रखा जाए। साथ ही, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालयका भी निरीक्षण किया। स्वच्छता और यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा।
तरुण प्रकाश ने स्टेशन के दूसरी तरफ  स्थित सेकंड एंट्री का भी गंभीरता के साथ मुआयना किया। यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन किया । रेलवे अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और समयबद्धता का ध्यान रखने को कहा। महाप्रबंधक ने पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने और यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया । संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ प्रवीण पाण्डेय, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, मण्डल रेल प्रबन्धक, बिलासपुर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्शन को अत्याधुनिक बनाने के लिए सुझाव साझा दिये।

Back to top button