Jharkhand News: परीक्षा में देरी को लेकर पोस्ट बेसिक नर्सिंग के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Jharkhand News।रांची: रांची यूनिवर्सिटी में पोस्ट बेसिक नर्सिंग के छात्रों ने परीक्षा में हो रहे विलंब को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Jharkhand News।ये छात्र 2023-25 सत्र के हैं, जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी परीक्षा नहीं हो पाई है।
पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्हें अपने कॉलेज के हॉस्टल से भी बाहर निकाला जा रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
शनिवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में इन छात्रों ने आरयू के परीक्षा नियंत्रक संजय सिंह के कार्यालय का घेराव किया।
परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों की समस्याएं सुनीं और इस बात पर हैरानी जताई कि पिछले दो साल में कोई परीक्षा नहीं हुई है।
उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
इस मामले में कुमार रौशन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर लंबित सत्रों को जल्द से जल्द नियमित नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी।