IPS Transfer 2025- दो एसपी हटाये गए, सरकार ने किया APO
अरशद अली और शरद चौधरी दोनों जनवरी में प्रमोट होकर डीआईजी बन चुके थे। लेकिन, प्रमोशन के बाद एसपी की पोस्ट पर काम कर रहे थे।

IPS Transfer 2025-राज्य शासन ने झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के एसपी को हटाकर एपीओ कर दिया है। कार्मिक विभाग ने झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ करने के आदेश जारी किए हैं। दोनों जिलों में एसपी के पद पर किसी अफसर को पोस्टिंग नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार अरशद अली और शरद चौधरी दोनों जनवरी में प्रमोट होकर डीआईजी बन चुके थे। लेकिन, प्रमोशन के बाद एसपी की पोस्ट पर काम कर रहे थे।
दो जिलों के sp एपीओ करने को लेकर राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं। दोनों जिलों को लेकर पिछले दिनों कई तरह की शिकायतों की चर्चा थीं। दोनों अफसरों को एपीओ किए जाने के पीछे शिकायतों को कारण बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शरद चौधरी और अरशद अली सहित कुल 10 अफसर ऐसे थे, जो प्रमोशन के बाद पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं। अब 8 अफसर और हैं, जो डीआईजी बनने के बाद एसपी के पद पर ही काम कर रहे हैं।
इनमें आईपीएस आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी और आलोक श्रीवास्तव शामिल हैं।IPS Transfer 2025