IPL 2025,GT Vs PBKS: श्रेयस अय्यर के बल्ले से तूफान, IPL 2025 के पहले ही मैच में गुजरात पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश!

IPL 2025,GT Vs PBKS:आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, और इसका पूरा श्रेय जाता है पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को, जिन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में गुजरात के खिलाफ गदर मचा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अय्यर ने सिर्फ 42 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसने गुजरात के बॉलिंग अटैक को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
IPL 2025,GT Vs PBKS:उनके बल्ले से निकले 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के इस बात का सबूत थे कि वह किस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही।
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे टीम पर थोड़ा दबाव आ गया। लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान पर कदम रखते ही गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रियांश आर्या के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे पंजाब ने रनगति को तेज किया। अय्यर एक छोर पर अंत तक टिके रहे और अपने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 230 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
IPL 2025,GT Vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे उनका शतक लगाना तय लग रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में वह स्ट्राइक पर नहीं आ सके। अंतिम ओवर में शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज की छह में से पांच गेंदों को बाउंड्री पार भेज दिया, जिससे अय्यर के पास शतक पूरा करने का मौका नहीं बचा। हालांकि, उनकी 97 रनों की नाबाद पारी पंजाब किंग्स के लिए सोने पर सुहागा साबित हुई।
श्रेयस अय्यर के अलावा शशांक सिंह और प्रियांश आर्या ने भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद की। शशांक ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, प्रियांश आर्या ने 23 गेंदों में 47 रन ठोककर टीम के लिए मजबूत आधार तैयार किया।
IPL 2025,GT Vs PBKS: इन सभी शानदार पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो आईपीएल 2025 के इस पहले मुकाबले को और रोमांचक बना गया।