IPL 2025: ravi bishnoi ने रचा इतिहास, एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में कदम रखते ही नया कीर्तिमान बना दिया है। अब वे एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2025/ का रोमांच अपने चरम पर है और हर मुकाबले में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार स्पिनर ravi bishnoi ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के बीच खेले जा रहे इस सीजन के चौथे मुकाबले में जैसे ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा हुई, ravi bishnoi ने ऐसा कारनामा कर दिया, जो आज से पहले कोई और नहीं कर सका था। वह LSG के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
आज का मुकाबला ravi bishnoi के लिए खास रहा क्योंकि वह एलएसजी के लिए अपना 44वां मैच खेल रहे हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयुष बदोनी के नाम था, जिन्होंने टीम के लिए 43 मैच खेले थे।
लेकिन अब रवि बिश्नोई इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि एलएसजी से पहले बिश्नोई पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन जब 2022 में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में एंट्री की, तो उन्होंने इस युवा स्पिनर को अपने साथ जोड़ लिया। नीलामी में जाने से पहले ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था
रवि बिश्नोई ने एलएसजी के लिए अब तक 44 मैचों में 39 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से भी 24 रन बनाए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने भारतीय टीम में भी एंट्री पाई थी। हालांकि, फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर वह एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी का सपना देख रहे होंगे।
अगर पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो बिश्नोई ने पंजाब किंग्स और एलएसजी के लिए मिलाकर 67 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, अभी तक वह किसी भी पारी में चार या पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाए हैं। अब देखना होगा कि क्या आईपीएल 2025 में वह यह उपलब्धि भी अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।