स्कूल हादसों के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त, जर्जर भवनों पर तुरंत ताला लगाने के निर्देश

जयपुर।झालावाड़ और जैसलमेर में हाल ही में स्कूलों में हुए दर्दनाक हादसों के बाद राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को प्रदेशभर के शिक्षकों से मानसून के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि जर्जर स्कूल भवनों को तत्काल बंद कर ताला लगा दिया जाए और वहां किसी भी स्थिति में बच्चों को न बैठाया जाए।
मदन दिलावर ने कहा कि वर्तमान में राज्य के कई हिस्सों में अतिवृष्टि के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांवों व इलाकों में पानी भर चुका है। इस वजह से कुछ स्कूलों में पानी घुसने की आशंका है। ऐसे में जरूरी है कि शिक्षक स्वयं सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अनहोनी से पहले ही उचित कदम उठाएं।
यदि किसी स्कूल का कोई कमरा या भवन जर्जर स्थिति में है तो उस पर लाल निशान लगाकर उसे सील कर दिया जाए। साथ ही उस कक्ष या हिस्से में बच्चों को प्रवेश बिल्कुल न दिया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां स्कूल भवन छोटे और असुरक्षित हैं, वहां शिक्षक हालात को देखते हुए स्कूल की छुट्टी का निर्णय खुद ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ सक्षम अधिकारी को फोन पर सूचना देना पर्याप्त होगा।
सरकार पहले ही सभी जिला कलेक्टरों को अधिकार दे चुकी है कि वे बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर सकते हैं। कई जिलों में इस आदेश के तहत छुट्टियां भी घोषित की जा चुकी हैं।
मदन दिलावर ने कहा कि जिन जिलों में स्कूल बंद नहीं हुए हैं, वहां भी पूरी सतर्कता जरूरी है। जब छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल लौटें, तब यह सुनिश्चित करना होगा कि भवन पूरी तरह सुरक्षित हो।
यदि किसी स्कूल भवन की स्थिति बारिश के बाद भी खराब बनी रहती है तो बच्चों को उसमें प्रवेश न दिया जाए। ऐसे मामलों में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में कोई भी स्कूल जर्जर स्थिति में नहीं रहेगा और प्रदेश के सभी स्कूल व्यवस्थित और सुरक्षित रूप में संचालित होंगे।