BilaspurChhattisgarh

तीसरे चरण में साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता..करेंगे 7 जिला पंचायत सदस्यों का फैसला…697 केन्द्रों में करेंगे मतदान

जिला पंचायत सीईओ करेंगे दूसरे चरण के परिणाम का एलान

बिलासपुर—-जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान किया जाएगा। अंतिम चरण में कोटा और तखतपुर के करीब साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता जिला पंचायत के 7 और जनपद पंचायत समेत ग्राम सरपंच, पंच का चुनाव करेंगे। जिला चुनाव अधिकारी ने मतदान दलों को शुभकामनाओं के साथ मतदानकर्मियों को रवाना किया। बताते चलें कि जनता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत कोटा,तखतपुर में चुनाव होंगे। कोटा और तखतपुर ब्लॉक में निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को कोटा के डीकेपी आत्मानंद स्कूल और तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल से मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद रवाना किया गया। 
मतदान कर्मियों को रवाना कर चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के सभी इंतजाम किये गये हैं। कोटा में 104 और तखतपुर में 124 ग्राम पंचायत है। दोनो जगह मिलाकर 697 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें कोटा के 299 और तखतपुर के 398 मतदान केंद्र शामिल हैं।  कोटा में कुल 75 हजार 51 पुरूष मतदाता और 75 हजार 852 महिला मतदाता और 5 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
तखतपुर में 1 लाख 5 हजार 340 पुरूष और  1 लाख 2 हजार 948 महिला मतदाता के अलावा  3 तृतीय लिंग के मतदाता  अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। जनता सुबह  7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।
निर्वाचन परिणाम का एलान
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत जिले में तीन चरणों में मतदान होना है। अब तक तक दो चरणों की चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।  द्वितीय चरण में बिल्हा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 05 में 20 फरवरी 2025 को जनता ने मतदान किया। सारणीकरण और परिणाम की घोषणा जिला पंचायत सभाकक्ष के प्रथम तल में 23 फरवरी 2025 को सवेरे 10ः30 बजे किया जाएगा। सारणीकरण का कार्य जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर संदीप कुमार अग्रवाल और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वंदना गबेल की उपस्थिति में किया जाएगा। निर्वाचन प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर संदीप कुमार अग्रवाल  देंगे।

Back to top button