IPL 2025 में नूर अहमद का जलवा, पर्पल कैप पर कब्जा.. ऑरेंज कैप की रेस में पूरन सबसे आगे
ipl 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मैच के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कुछ खिलाड़ी आगे-पीछे हुए हैं। धोनी के ट्रंप कार्ड के सिर पर्पल कैप सज गई है।

IPL 2025/आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है और खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने फैंस को पूरी तरह से बांध रखा है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के 20 साल के युवा रिस्ट स्पिनर नूर अहमद ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। इस मैच में 3 विकेट झटकने वाले नूर अहमद ने आईपीएल 2025 की पर्पल कैप अपने नाम कर ली।
नूर अहमद ने पछाड़े शार्दुल ठाकुर, पर्पल कैप पर कब्जा
आरसीबी के खिलाफ मैच में नूर अहमद ने पहले फिल सॉल्ट और विराट कोहली को एमएस धोनी की शानदार स्टंपिंग की मदद से आउट किया। इसके बाद उन्होंने लियाम लिविंगस्टन का विकेट चटकाकर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर लिया।
इससे पहले पर्पल कैप का ताज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के शार्दुल ठाकुर के सिर पर था, जिन्होंने दो दिन पहले 4 विकेट लेकर इसे अपने नाम किया था। लेकिन नूर अहमद ने सिर्फ 2 दिनों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया।
उनके नाम अब तक 7 विकेट हो चुके हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर के नाम 6 विकेट हैं।
आईपीएल 2025 पर्पल कैप टॉप-5 गेंदबाज:
-
नूर अहमद (CSK) – 7 विकेट
-
शार्दुल ठाकुर (LSG) – 6 विकेट
-
जोश हेजलवुड – 5 विकेट
-
खलील अहमद – 4 विकेट
-
आर साईं किशोर – 3 विकेट
ऑरेंज कैप की रेस: पूरन टॉप पर, मिचेल मार्श ने बनाई बढ़त
आईपीएल 2025 में अब तक निकोलस पूरन का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने 2 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 145 रन बना लिए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ही मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 124 रन बनाए हैं।
तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ट्रैविस हेड (114 रन) काबिज हैं, जबकि चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन (106 रन) हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रवींद्र ने भी 106 रन बनाकर टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है।
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप टॉप-5 बल्लेबाज:
-
निकोलस पूरन (LSG) – 145 रन
-
मिचेल मार्श (LSG) – 124 रन
-
ट्रैविस हेड (SRH) – 114 रन
-
ईशान किशन (MI) – 106 रन
-
रचिन रवींद्र (CSK) – 106 रन