Bilaspur

आईजी ने बैठक में कहा…आपरेशन चेतना से लगा अपराध पर अंकुश..रजनेश सिंह की थपथफाई पीठ…कहा..बनाए माफी सूची

आईजी का आदेश..असक्रिय और सक्रिय गुण्डों की तैयार करें सूची

बिलासपुर—-पुलिस महानिरिक्षक डॉ.संजीव शुक्ला ने बैठक में वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को बेहतर पुलिसिंग अप्रोच के लिए बधाई दी है। अधिकारियों के साथ बैठक में आईजी ने कहा कि आपरेशन चेतना से ना केवल अपराध पर अँकुश लगा है। बल्कि अपराधियों के हौंसले पस्त हुए हैं। उन्होने कहा कि हमें इसी अप्रोच के साथ जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बनाकर रखना है। बैैठक में उपस्थित अधिकारियों को डॉ.संजीव शुक्ला ने कहा पुराने असक्रिय गुंडा बदमाशों माफी सूची के साथ नए गुंडा बदमाशों की फाइल खोलने को कहा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने बिलासपुर जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों, राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक किया। शासन और पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकता वाले बिंदुओं समेत बेसिक पुलिसिंग की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया है। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों को समय पर और प्रभावी तरीक़े से बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने को कहा। ग़ैर अनुशासित आचरण और भ्रष्टाचार में शा्मिल लोगों पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
एक कार्यशाला का आयोजन
आईजी ने इस दौरान नवीन कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया । बीट सिस्टम  को मजबूत बनाए जाने की बात कही। गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई का फरमान भी सुनाया। इसके अलावा पुराने असक्रिय  गुंडे बदमाशों को माफ़ी सूची में शामिल किए जाने के साथ ही नवीन निगरानी गुंडा बदमाशो की फाइल खोलने को कहा। समीक्षा बैठक में परेड ,अनुशासन, पेशी , रिकॉर्ड नष्टीकरण, विजिबल पुलिसिंग पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
सामुदायिक पुलिस से जगा विश्वास
आईजी ने कहा कि लंबित अपराध लंबित चालान का शीघ्र निराकरण करें. गंभीर अपराधों का 90 दिन में और  अन्य अपराधों का 60 दिन के भीतर निराकरण किया जाए। डॉ. संजीव शुक्ला ने बिलासपुर पुलिस को जब्त राजसात वाहन में बेहतर कार्रवाई को लेकर बधाई भी दी है। इस दौरान उन्होने जोर देते हुए कहा कि नवीन कानूनों और विवेचना को लेकर कार्यशाला का आयोजन बहुत जरूरी है। पुलिस महानिरीक्षक ने लंबित शिकायत को गंभीरता से लेने के साथ जल्द से जल्द निराकरण किए जाने पर जोर दिया। सामुदायिक पुलिसिंग की चेतना अभियान की जमकर तारीफ़ की।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान की तारीफ
डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग  को एक नया आयाम दिया है । ऐसा अभियान जिससे पुलिस की साख बनी है। चेतना से नशा, महिला और बाल अपराध, साइबर, सड़क दुर्घटना, सुरक्षा, और अन्य संगठित अपराध पर अंकुश लगा है।  सुरक्षित समाज बनाने में अभियान को श्रेय जाता है। सभी पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जिला में बेहतर कार्य कर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सभी बिन्दु पर अक्षरशः पालन करते हुए बेहतर पुलिसिंग कर बेहतर परिणाम दिया है।

Back to top button