Big news

CG News: Chhattisgarh के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट, जवान घायल

CG News।Chhattisgarh के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को माओवादियों द्वारा लगाए गए ied की चपेट में आने से crpf का एक जवान घायल हो गया है.

Cg news।घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.एएसपी आर.के बर्मन ने घटना की पुष्टि की है.पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में कमलपोस्ट के पास माआवादियों की मौजूदगी है.

इसी सूचना के आधार पर अरनपुर थानाक्षेत्र के कमलपोस्ट कैम्प से सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान एक जवान का पैर आईईडी की चपेट में आ गया.

जैसे ही जवान का पैर आईईडी पर पड़ा जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसकी चपेट में आने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल जवान को साथियों ने मौके से निकाल कर कैंप लेकर पुहंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है.

जवान का नाम एम एन शुक्ला है. वह सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक है.

जवान की स्थिति काफी गंभीर है. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है.

Back to top button