Google का बड़ा ऐलान! Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
Google Pixel buds 2a और Pixel watch 4 को Pixel 10 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है। गूगल के ये दोनों वियरेबल डिवाइसेज 40 घंटे तक के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं।

गूगल ने अपनी Pixel 10 सीरीज के साथ दो नए वियरेबल डिवाइसेज, Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
ये दोनों डिवाइस अपनी लंबी बैटरी लाइफ और शानदार फीचर्स के लिए जाने जा रहे हैं, जो यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव देंगे।
Pixel Watch 4: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Pixel Watch 4 को दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है: 41mm और 45mm।
कीमत:Pixel Watch 4
41mm (WiFi) वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹39,900 है। यह आइरिस, लेमनग्रास, पोर्सेलिन और ऑब्सिडियन कलर में उपलब्ध है।
45mm वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹43,900 है। यह मूनस्टोन, पोर्सेलिन और ऑब्सिडियन कलर में आता है।
फीचर्स: Pixel Watch 4
इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और पतले बेजल दिए गए हैं, जो 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं।
यह W5 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें Gemini पर आधारित गूगल वॉइस असिस्टेंट फीचर भी है।
हेल्थ फीचर्स में 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स, लो पल्स डिटेक्शन, ECG, SpO2, HRV और ब्रीदिंग रेट डिटेक्शन शामिल हैं।
बैटरी लाइफ: 41mm मॉडल में 30 घंटे और 45mm मॉडल में 45 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
Pixel Buds 2a: कीमत और फीचर्स
Pixel Buds 2a, जो Pixel Buds Pro 2 के फीचर्स से लैस है, सॉलिड और हेजल कलर ऑप्शन में आता है।
कीमत: इस TWS बड्स की कीमत ₹12,999 है। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है।
फीचर्स:
इसमें 11mm डायनेमिक ड्राइवर्स और Tensor A1 चिपसेट दिया गया है।
यह अडैप्टिव ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) और ट्रांसपेरेंसी मोड को सपोर्ट करता है।
ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ, यह ईयरबड्स IP54 रेटेड है, जो इसे पसीने से खराब होने से बचाता है।
बैटरी लाइफ: सिंगल चार्ज में यह 27 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।