LIC Policy: सैलरी क्लास के लिए सुनहरा मौका, LIC की 100 साल तक कवरेज देने वाली पॉलिसियां, मिलेंगे गारंटीड रिटर्न और मोटी रकम

LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सैलरी क्लास के लोगों के लिए ऐसी खास योजनाएं पेश की हैं, जिनमें निवेश पर पूरी तरह सुरक्षित रिटर्न के साथ 100 साल तक का कवरेज मिलता है।
इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बाजार के उतार-चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं होता और निवेशक को तय समय पर मोटी रकम मिलती है।
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC हर आय वर्ग के लिए पॉलिसियां उपलब्ध कराती है, जिनमें पॉलिसी टर्म पूरा होने पर गारंटीड रिटर्न का भरोसा दिया जाता है।
उच्च आय वर्ग के लिए LIC जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक बेहतरीन विकल्प है, जो नॉन-लिंक्ड व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत योजना है।
इसमें 1 करोड़ रुपए के सम एश्योर्ड पर न्यूनतम 94,000 रुपए मासिक प्रीमियम देना होता है, और यह प्रीमियम केवल चार साल तक भरना होता है। अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है। 18 से 55 वर्ष की उम्र के लोग इस योजना में निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी के दौरान तय अंतराल पर 30% से 45% तक मूल बीमा राशि का भुगतान होता है, जबकि बाकी रकम मैच्योरिटी पर दी जाती है।
LIC जीवन आनंद पॉलिसी एक आकर्षक विकल्प(lic policy)
कम प्रीमियम में बेहतरीन रिटर्न चाहने वालों के लिए LIC जीवन आनंद पॉलिसी एक आकर्षक विकल्प है। रोजाना सिर्फ 45 रुपए का निवेश करके भविष्य में 25 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया जा सकता है। इसमें मासिक प्रीमियम 1,358 रुपए है और बोनस का लाभ पाने के लिए पॉलिसी कम से कम 15 साल तक चालू रखनी होती है।
हाल ही में लॉन्च हुई LIC जीवन आजाद पॉलिसी निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसमें 15 से 20 साल की अवधि के लिए निवेश करना होता है, और न्यूनतम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए तथा अधिकतम 5 लाख रुपए है।
90 दिन से लेकर 50 साल तक के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं, और मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट एकमुश्त दिया जाता है।
यह योजना बच्चों के नाम से भी ली जा सकती है, जिससे यह परिवार की भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है।