Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत? रिकॉर्ड हाई लेवल से इतना कम हुआ है दाम
14 अगस्त के अंत तक 24 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 10,13,500 रुपये प्रति 100 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 9,29,000 रुपये प्रति 100 ग्राम दर्ज किया गया।

Gold-Silver Price Today: दिल्ली। 15 अगस्त के 79वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी के भाव ने तेजी से छलांग लगाई। 14 अगस्त को देशभर में सोना अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे कारोबार करता रहा।
वहीं, राष्ट्रीय अवकाश के कारण 15 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी का कारोबार बंद रहेगा।14 अगस्त के अंत तक 24 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 10,13,500 रुपये प्रति 100 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 9,29,000 रुपये प्रति 100 ग्राम दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त को सोना 10,33,100 रुपये प्रति 100 ग्राम के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया था। इस लिहाज से सोना अब भी अपने उच्चतम स्तर से 19,600 रुपये (100 ग्राम) और 1,960 रुपये (10 ग्राम) सस्ता है।
हालांकि, अगस्त 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 1.53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। MCX पर भी अक्टूबर 2025 एक्सपायरी वाला सोना 12 रुपये चढ़कर 99,850 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गया।
चांदी के दामों में उछाल(Gold-Silver Price Today)
सोने की नरमी के विपरीत 14 अगस्त को चांदी के दामों में जोरदार तेजी आई। एक किलो चांदी 1,000 रुपये महंगी होकर 1,16,000 रुपये पर पहुंच गई। 100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी क्रमशः 11,600 रुपये और 1,160 रुपये पर दर्ज की गई। वहीं, MCX पर सितंबर 2025 एक्सपायरी वाली चांदी 33 रुपये की तेजी के साथ 1,13,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
वैश्विक संकेतों का असर
LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और कमोडिटी रिसर्च हेड जतिन त्रिवेदी ने बताया कि कॉमेक्स पर सोना 3,355 डॉलर और एमसीएक्स पर 1,00,280 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। निवेशक 15 अगस्त को होने वाली अमेरिका-रूस बैठक पर नजरें टिकाए हुए हैं, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता हो सकती है। यही भू-राजनीतिक अनिश्चितता सोने-चांदी के कारोबार को प्रभावित कर रही है।