Bilaspur

झपटमार पर पुलिस का प्रहार…ई-रिक्शा चालक सलाखों के पीछे.. नदी समेत सोने का चैन बरामद

बिलासपुर… सरकंडा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना से 12 घंटे के भीतर झपटमारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 30 हजार रुपये की सोने की चैन और नकदी बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सोनी रामायण चौक, चांटीडीह का रहने वाला है।

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर निवासी अमृतलाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे मंदिर से लौट रहे थे, तभी नीले रंग के ई-रिक्शा चालक ने उन्हें रोककर बातों में उलझाया और गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गया

दूसरी घटना में रामाधार साहू, निवासी व्हीआईपी सिटी ने बताया कि मेडिकल स्टोर के पास आरोपी ने खुद को डिस्काउंट रेट पर दवा दिलाने वाला बताकर 17 हजार रुपये नगद झपट लिए और आरोपी भाग निकला।

मामले में अपराध दर्ज करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने मोपका चौक के पास घेराबंदी कर संदिग्ध ई-रिक्शा चालक को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने दोनों वारदात को कबूल किया।

पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चैन और 17 हजार रुपये नगद बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button