जोगीपुर गौ अभ्यारण्य से कुरदर चौपाल तक – कलेक्टर ने किया गांव-गांव निरीक्षण..ग्रामीणों से की सीधी बातचीत

बिलासपुर…कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर फ्लैगशिप योजनाओं की मैदानी प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जोगीपुर गौ अभ्यारण्य, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकानों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
दौरे की शुरुआत कलेक्टर ने जोगीपुर गौ अभ्यारण्य से की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 184 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा यह अभ्यारण्य बीमार, अपाहिज और आवारा मवेशियों के लिए पनाहगाह बनेगा। यहां अब तक 18 लाख की लागत से काऊ प्रोटेक्शन ट्रेंच और 17 लाख से 300 पशुओं के लिए शेड का निर्माण किया जा चुका है। मनरेगा मद से पानी की टंकी और चारा भंडारण की व्यवस्था भी की गई है। कलेक्टर ने पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को फेंसिंग कार्य शीघ्र पूरा करने और ग्रामवासियों को योजना निर्माण में सहभागी बनाने के निर्देश दिए।
कल्मीटार में कलेक्टर ने राशन वितरण प्रणाली की जांच की। ग्रामीणों ने राशन वितरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। चपोरा गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां 100 बच्चियां रह रही हैं। कलेक्टर ने छात्राओं को प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध कराने और नियमित हीमोग्लोबिन जांच कराने पर जोर दिया।
कुरदर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने दवाई वितरण, भंडारण और लेबर रूम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को केवल आवश्यक मात्रा में दवाई मंगाने और एक्सपायरी रोकने के निर्देश दिए। कुरदर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का भी निरीक्षण किया और जान सिंह बैगा के मकान का जायजा लिया।
पंचायत भवन कुरदर में चौपाल लगाकर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने महिलाओं से महतारी वंदन योजना की किश्तों की जानकारी ली और पीएम आवास योजना के 162 कार्यों, जिनमें से 95 पीएम जनमन आवास के हैं, को समयसीमा में पूर्ण करने पर बल दिया।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एसडीएम कोटा नितिन तिवारी सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।