Big newsBilaspurChhattisgarh

44 लाख की ठगी…पाँच आरोपी गिरफ्तार..साइबर पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

गाजियाबाद…गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। बीमा और बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने अब तक कुल 44 लाख रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया है।

बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर ठगी लोगों 

पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल ने बताया कि रवि प्रताप, विकास कुमार, नवीन, अनुज और गुंजन नामक आरोपियों ने खुद को बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि या बीमा लोकपाल बताकर लोगों को ठगा।  लोगों को झांसा देते थे कि उनकी बीमा पॉलिसी में बड़ा मुनाफा मिलने वाला है या उनकी राशि बिटकॉइन में निवेश की जा रही है। इसके लिए उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स के नाम पर पैसे ऐंठते थे।

 नकली वेबसाइटों से भ्रम फैलाया

गिरफ्तार सभी आरोपी पहले विभिन्न कॉल सेंटरों में काम कर चुके हैं, जिससे उन्हें बीमा धारकों की जानकारियाँ मिल गईं। इस डेटा का इस्तेमाल कर वे भ्रांतिपूर्ण कॉल्स करते थे और लोगों को धोखे में लेते थे। गिरोह ने बीमा कंपनियों जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइटें भी बनाई थीं, जिन पर उन्होंने अपने फोन नंबर और फर्जी कस्टमर केयर डिटेल्स डाल रखे थे, जिससे लोग आसानी से उनके झांसे में आ जाते थे।

ठगी की रकम, लग्जरी कार, नकदी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से:5 मोबाइल फोन,1 लैंडलाइन डिवाइस,2 चेक बुक, 1 एटीएम कार्ड,लग्जरी कार,1.83 लाख नकद बरामद किए हैं।

पुलिस को संदेह है कि गिरोह के तार अन्य राज्यों में भी फैले हो सकते हैं, इसलिए पुराने मामलों और अन्य पीड़ितों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

पुलिस टीम को 25,000 का पुरस्कार

इस ऑपरेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वाली साइबर थाना टीम को ₹25,000 का नकद इनाम भी दिया गया है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के मामलों में सख्ती जारी रहेगी..

Back to top button