
नोएडा,… नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ग्राइंडर’ के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनसे लूटपाट करने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों – अरबाज, विशाल कुमार, उस्मान और हिमांशु को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी सेक्टर-11 मदर डेयरी चौराहे पर चेकिंग के दौरान हुई, जब ये चारों दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर संदिग्ध हालत में देखे गए। पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं।
ऐसे करते थे वारदात:
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ग्राइंडर ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से दोस्ती करते थे और उन्हें सुनसान इलाकों में मिलने के लिए बुलाते थे। जैसे ही युवक मिलने आता, गिरोह के अन्य सदस्य पहले से मौजूद रहते और उसे बातों में उलझाकर मोबाइल, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे।
लूटा गया सामान ये आरोपी सस्ते दामों में राहगीरों को बेच देते थे और उससे मिले पैसों से नशा और ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे।
आरोपियों से बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा एक चाकू, दो फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिलें, 3,200 नकद 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरोह का मास्टरमाइंड और अपराध का इतिहास
गिरोह का मास्टरमाइंड विशाल कुमार है, जो सिर्फ 11वीं तक पढ़ा हुआ है, जबकि बाकी आरोपी पढ़े-लिखे नहीं हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में कई वारदातों को अंजाम दिया है।
अब तक सामने आई कुछ प्रमुख वारदातें
9 जुलाई: सेक्टर-34 में युवक से ₹25,000 और दो मोबाइल लूटे।10 जुलाई: सेक्टर-15 गोल चक्कर के पास व्यक्ति से ओप्पो मोबाइल छीना।11 जुलाई: सेक्टर-11 में युवक से वीवो मोबाइल और ₹5,000 की ठगी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट, धोखाधड़ी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का बयान:
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने इस कार्रवाई को “साइबर और फील्ड क्राइम के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति” का हिस्सा बताया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है।