रांची: बंद स्कूल में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, 5 गिरफ्तार

रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजा डेरा गांव स्थित एक बंद स्कूल के भवन में चलाई जा रही एक नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को छापेमारी करते हुए 381 बोतल नकली शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संतोष कुमार साहू, सूरज कुमार ठाकुर, शिवम कुमार, पवन कुमार महतो और लखन साहू के रूप में हुई है।
इनमें से संतोष और सूरज ठाकुरगांव जबकि शिवम और लखन पिठौरिया के रहने वाले हैं। वहीं पवन अनगड़ा का निवासी है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस बंद पड़े स्कूल भवन में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।
पुलिस ने जब छापेमारी की तो पाया कि संतोष, सूरज और शिवम मिलकर यहां शराब बनाने का काम कर रहे थे। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर एक बड़ी चोट लगी है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
CG News: एजुकेशन हब परिसर में खुलेगा प्रयास विद्यालय,पांच सौ सीटे होंगी