EOW की कार्रवाई, धान उपार्जन समितियों पर एफआईआर दर्ज

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर संभाग के सागर और पन्ना जिले के धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW ) की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिला सागर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, डोभी और जिला पन्ना की द्रौपदी स्व सहायता समूह, इटवा खास की धान उपार्जन समितियों पर अनियमितताओं के चलते आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी एवं जिला पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियां पर धान अपार्जन में गड़ा बढ़िया जांच में आने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
ईओडब्ल्यू की जांच के अनुसार पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को 11 लाख 23 हजार 826 रुपए की आर्थिक क्षति पहुँचाई। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है.
शहडोल जिले की ब्यौहारी थाना पुलिस ने लगभग चार महीने पूर्व दो किसानों की करंट से मौत के आरोप में आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लगभग चार माह पूर्व दो किसान छोटू कोल और कैलाश कोल के शव जंगल में मिले थे। शव परीक्षण के उपरांत इनकी मौत करंट लगने से होना पाया गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर संदीप कोल, हरिशंकर कोल, झल्लू कोल और उमेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।