उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिका हुए सम्मानित,विनोबा ऐप के माध्यम से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन

जशपुर।जिला कलेक्टर रोहित व्यास और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाऊंडेशन (विनोबा एप) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षिका को यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता एवं सदस्य संजीव शर्मा ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में उपहार देकर सम्मानित किया।
इस संबंध यशस्वी जशपुर के सदस्य अवनीश पांडे ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा किये गए शिक्षकीय कार्यों जैसे बोलेगा बचपन एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया जाता है ।
गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षिका को चयनित किया गया था। प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि बोलेगा बचपन के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कविता, कहानी वाचन और बच्चों के आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जाता है।
इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है।
यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तारतम्य में विनोबा एप में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उपस्थित दर्ज किया जाता है एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को अपलोड किया जाता है।
इस अवसर पर विजेता हुई माध्यमिक शाला कुनकुरी के श्रीमती गायत्री देवता को उपहार वितरण किया गया। सभी विजेता शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर संजय दास, सीमा गुप्ता, राजेंद्र प्रेमी, सरिता नायक , एलन साहू, सत्येंद्र प्रसाद सिंह , रीमा यादव, प्रवीण कुमार सिन्हा , ने बहुत बहुत बधाई दिया । कार्यक्रम में फरसाबहार एवं जशपुर ब्लॉक के समस्त माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक भी उपस्थित रहे