Education News: जिल शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

Education News। शहडोल।कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल बिल भुगतान के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल फूल सिंह मरपाची को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है किविगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल बिल भुगतान के संबंधी समाचार के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) ब्यौहारी, जिला शहडोल (म०प्र०) द्वारा अवगत कराया है कि दिनांक 02.07.2025 को शास हाई स्कूल संकन्दी की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ब्यौहारी के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्ताहीन एवं अधूरा पाया गया है। आपके द्वारा कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं किया गया एवं कार्य की पुष्टि किए बिना बिल के भुगतान की स्वीकृति जारी कर दी गई एवं भुगतान भी कर दिया गया है।
कार्य का भौतिक निरीक्षण किया बिना बिल की पुष्टि कर भुगतान की स्वीकृति दिया जाना तथा राशि आहरण कर लिया जाना वित्तीय अनियमिता परिलक्षित करता है।
आपका उक्त कृत्य, जिला शिक्षा अधिकारी होने के नाते गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होकर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। स्पष्ट करें कि क्यों न उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध शास्ति अधिरोपण तथा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।
इस बारे में आप अपना जबाव 03 दिवसों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब संतोषजनक न होने अथवा नियत समयावधि में प्रस्तुत न किए जाने की स्थित में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।