BilaspurChhattisgarh
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 नेताओं को किया पार्टी से बाहर…विजय पाण्डेय ने बताया..इसलिए किया 6 साल के लिए बर्खास्त
अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ विपक्ष के लिए चुनाव प्रचार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर— शहर ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय ने वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीमा घृतेश की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीन कांग्रेस नेताओं को बाहर का दरवाज दिखा दिया है। सीमा घृतेश ने आरोप लगाया है कि तीनों ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ विपक्ष के साथ चुनाव प्रसार प्रचार किया है।
विजय पाण्डेय ने बताया कि सीमा घृतेश ने वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर में काग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी है। 11 फरवरी को मतदान के दौरान प्रांकित यादव,जुबेर अहमद और खालिद अंजुम ने अन्य प्रत्याशी के पक्ष में सीमा घृतेश के खिलाफ वोट मांगा है। तीनों ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में मतदान के दौरान कांग्रेस के प्रतिकूल वातावरण बनाया है। विपक्ष के प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। , जिससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान संभव है।
सीमा घृतेश की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर प्रांकित यादव, जुबेर अहमद एवं खालिद अंजुम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किया गया है। किया ।