मुख्यमंत्री सेना से 290 एकड़ जमीन तुरंत वापस कराए
बिलासपुर में 4 सी एयरपोर्ट होना आवश्यक और प्रदेश आ केंद्र की सरकार इस दिशा में कार्यरत - जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर

बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे महा धरना के आंदोलन पर आज तयशुदा कार्यक्रम के तहत बिलासपुर के विधायक और पूर्व मंत्री श अमर अग्रवाल भाग लेने वाले थे।
परंतु ऐन वक्त पर उनकी तबीयत खराब होने के कारण उनका यह कार्यक्रम निरस्त हुआ। विधायक अग्रवाल ने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला भाजपा के अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर को धरने में हवाई सुविधा विस्तार और 4c एयरपोर्ट की मांग का समर्थन करने के लिए भेजा। स्वयं विधायक अग्रवाल आगामी तिथि पर इस महाधारने में शामिल होंग।
गौरतलब है कि गत लगभग 6 साल से बिलासपुर में सर्व सुविधायुक्त फोर सी एयरपोर्ट का आंदोलन चल रहा है और बिलासपुर से सभी महानगरों तक सीधी उड़ान भी इस आंदोलन की प्रमुख भाग है ।
इस आंदोलन के चलते बिलासपुर में एक एयरपोर्ट मार्च 2021 को प्रारंभ हुआ है जो वर्तमान में 3c श्रेणी का है । जहां दिन के समय 72 और 80 सीटर विमान उड़ान संचालित कर रहे हैं।
फिलहाल एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग का कार्य भी चल रहा है परंतु रनवे की लंबाई मात्र 1500 मीटर होने के कारण यहां अभी भी बड़े विमान बोइंग और एयरबस संचालित नहीं हो सकते।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहां क्योंकि देश में अधिकांश एयरलाइंस कंपनियों के पास बोइंग और एयरबस श्रेणी के विमान ही है।
अतः बिना बोइंग और एअरबस के अनुकूल एयरपोर्ट बने, बिलासपुर को पर्याप्त हवाई सुविधा नहीं मिल सकती। इस कारण ही यह जरा दौलत लगातार चल रहा है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अनुसार बिलासपुर एयरपोर्ट के चारों ओर 1012 एकड़ जमीन भारतीय सेना ने अधिग्रहित की थी परंतु उसे पर अपना प्रस्तावित ट्रेनिंग सेंटर नहीं बनाया।
आज जमीन खाली पड़ी है और सेना इसे वापस करने के लिए तैयार है परंतु राज्य सरकार द्वारा इस मसले को हल नहीं किया जा रहा। इस जमीन के वापस मिलने पर ही बिलासपुर में रनवे की लंबाई बढ़ सकती है और 4c एयरपोर्ट का मार्ग प्रशस्त होगा।
आज वहां धरने में बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल के आने की सूचना पर विविध समाजों के लोग और संगठनों के सहयोगी आंदोलन में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जिनमे प्रमुख रूप से जिला अधिवक्ता संघ, संयुक्त तेलुगू समाज, जिला निषाद समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, राजीव मितान क्लब, बिलासपुर कान्यकुब्ज समाज और विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता चंद्रशेखर बाजपेई ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 साल पूरा होने के बाद भी हम आज तक रायपुर एयरपोर्ट के आश्रित है।
तेलुगु समाज के अध्यक्ष वेणुगोपाल राव ने कहा कि बिलासपुर के परिवारों के बहुत सारे बच्चे बेंगलुरु, दिल्ली और पुणे में पढ़ रहे हैं।
परंतु हवाई सुविधा न होने के कारण वहां आना जाना बहुत तकलीफ देह है। ट्रेनों का भरोसा ना होने के कारण हवाई सुविधा अत्यंत आवश्यक है।पूर्व महापौर रामशरण यादव ने 71, करोड़ रुपए देकर सेना से 290 एकड़ जमीन वापस लेने के प्रस्ताव पर तुरंत अमल करने कहा। ब्राह्मण समाज के अरविंद दीक्षित ने एयरपोर्ट का विकास कछुआ गति से होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस रायपुर दुर्ग भिलाई पर ही है। निषाद समाज की महिला नेत्री ज्योति निषाद में बिलासा देवी के नाम पर बने एयरपोर्ट को 4 सी श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग की।
महा धरने में विधायक अमर अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने वक्ताओं द्वारा रखी मांगो पर सहमति जताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों बिलासपुर में सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यगत कर्म से शामिल नहीं हो पाए विधायक आगामी तिथि पर बहादर रेलवे शोएब आकर इन भागों का समर्थन भी करेंगे। धरने में शामिल हुए भाजपा नेता राकेश तिवारी ने भी बिलासपुर के जन आंदोलन के इतिहास को याद करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र बिलासपुर में सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट की स्थापना की मांग की।
आज की सभा को राजेश शुक्ला, ज्ञानेश्वर सिंह, मन्नू मिश्रा, रवि बनर्जी, मजहर खान ,,पंकज सिंह ठाकुर शिवा मुदलियार ,परसराम केवर्त ,सुधांशु मिश्रा ,मनोज श्रीवास ,समीर अहमद बबला, बद्री यादव, अशोक भंडारी, डॉ प्रदीप रही ,अमर बजाज ,प्रकाश बहरानी, नरेंद्र बोलर, रमाशंकर बघेल ,गोपी राव ,विजय वर्मा, अकबर खान ,बिंदु निषाद, आशुतोष शर्मा ,निलेश मंडेवार, अनिल गुलहरे, केशव गोरख दीपक कश्यप शेख अल्फ़ाज़ प्रतीक तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन देवेंद्र सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन रणजीत सिंह खनूजा ने किया।
आज के आंदोलन में जी वी रमना आर श्री निवास राव शिरीष तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, ऋषिकेश केसरी, यतीश गोयल, संतोष पीपलवा चंद्र प्रकाश जायसवाल हरीश केलकर कमल सिंह ठाकुर अभिनव तिवारी मोनू देवांगन रामनाथ विधान तिवारी पप्पू छाब सोनू मानिकपुरी ,पिंकू अवस्थी ,कमल निषाद ,पवन पांडे मनोज शुक्ला संजय साहू आशीष साहू, शुभम जायसवाल विक्की यादव महेश साहू सोहन साहू मोहन माधवानी ,रितेश शुक्ल, फागू लाल केवर्त ,शौर्य केवर्ट संजय तिवारी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।