BilaspurChhattisgarh

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: श्रमवीरों को मिला सेहत का उपहार– विधायक, कलेक्टर ,CEO बने गवाह

बिलासपुर…छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रम विभाग द्वारा सिरगिट्टी स्थित जय दुर्गा ऑयल प्रा.लि. में निःशुल्क श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 1072 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें बीपी, शुगर, आंख, दंत, स्त्री रोग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शामिल रही। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

स्वास्थ्य सेवाएं जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIC तथा अपोलो अस्पताल की संयुक्त चिकित्सक टीम द्वारा दी गईं।

इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक श्रमायुक्त ज्योति शर्मा और उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विजय कुमार सोनी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने श्रमिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के दौरान बी.ई.सी. फर्टिलाइज़र, सिरगिट्टी और एन.टी.पी.सी., सीपत के कलाकारों द्वारा औद्योगिक सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित श्रमिकों ने सराहा। प्रस्तुति के माध्यम से सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत को सरल और प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में आए श्रमिकों ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियाँ उन्हें सुरक्षित और बेहतर कार्य वातावरण की ओर प्रेरित करती हैं।

Back to top button
close