ChhattisgarhEducation

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग : DPI ने मांगी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग :लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक को लेटर लिखा है .मिली जानकरी मुताबिक DPI ने तीन महीने से अधिक अनाधिकृत रूप रहने वाले अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला शिक्षा अधिकारियो के माध्यम से इकट्ठी कर दो दिन के अन्दर संचालनालय को उपलब्ध कराने की बात कही है .

इधर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार सेवा नियमों के उल्लंघन पर निलंबित किए गए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बहाल किया गया है। स्वेच्छाचारिता एवं सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर स्कूल शिक्षा विभाग की एक लिपिक और दो भृत्यों को निलंबित कर दिया गया था। खास बात यह है कि निलंबित तीनों कर्मचारी एक ही स्कूल की हैं । डीईओ के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन के जवाब और निलंबन से बहाली के निवेदन के बाद तीनों को बहाल किया गया।

सुषमा पांडे सहायक ग्रेड–3 कार्यालय प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाभांठा सिंधी कॉलोनी बिलासपुर और उसी स्कूल की भृत्य रश्मि वर्मा और गीता राही को स्वेच्छाचारिता एवं सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर निलंबित कर दिया गया था।

तीनों ने 21 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखते हुए जवाब पेश किया और निलंबन से बहाल किए जाने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया।

तीनों के जवाब का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत तीनों को अपने किए गए कृत्य की भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की कड़ी चेतावनी देते हुए निलंबन से बहाल कर दिया गया। बहाली उपरांत सुषमा पांडे सहायक ग्रेड तीन को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा में पदस्थ किया गया है। एवं भृत्य रश्मि विश्वकर्मा को भी कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा में पदस्थ किया गया है। भृत्य गीता राही को कार्यालय प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाभाठा में पदस्थ किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने यह आदेश जारी किया है।छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग : DPI ने मांगी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी

Back to top button