Chhattisgarh

CG Weather Update: झमाझम बारिश का अलर्ट : 18 अगस्त से बदल सकता है मौसम का मिजाज

CG Weather Update।रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से देर रात जमकर बारिश हो रही है।

रात की बारिश ने मौसम में हल्की ठंडक जरूर घोल दी है, लेकिन दिन में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है।

CG Weather Update।वहीं दूसरी ओर दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में फिलहाल हल्की बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार की रात भी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों और निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन गई।

मौसम विभाग ने अब छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर नया अनुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार 18 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दाब के क्षेत्र का असर प्रदेश पर दिखेगा।

CG Weather Update।इस सिस्टम के सक्रिय होने के बाद राज्य में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। अनुमान है कि 18 से 21 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

इस दौरान रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर और अंबिकापुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान चलने और कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि बंगाल की खाड़ी का सिस्टम मजबूत हुआ तो छत्तीसगढ़ में मॉनसून की सक्रियता बढ़ जाएगी और सूखे जैसे हालात का सामना कर रहे क्षेत्रों को भी राहत मिलेगी।

फिलहाल राजधानी समेत प्रदेश के लोग 18 अगस्त से शुरू होने वाले इस नए बारिश के दौर का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इससे गर्मी और उमस से भी बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Back to top button