CG weather today: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय होगा मानसून…21 अगस्त तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी

CG weather today: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लगातार तीन दिन बारिश होने के बाद एक बार फिर मानसून की रफ्तार थम गई थी।
सोमवार को दिनभर मौसम आंख-मिचोली करता रहा। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन शाम होते-होते मौसम का हाल जस का तस हो गया। बारिश रुकने से उमस और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया।
हालांकि दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है।
विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना नया निम्न दबाव का क्षेत्र आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश करा सकता है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 18 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर और अंबिकापुर सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।