CG NEWS:संपत्ति पंजीयन में लागू 10 क्रांतिकारी परिवर्तनों पर कार्यशाला

CG NEWS:सूरजपुर । गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में राज्य सरकार द्वारा संपत्ति पंजीयन में लागू 10 क्रांतिकारी परिवर्तनों पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि नए नियम आम जनता की सुविधा और समय की आवश्यकता को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जो फर्जीवाड़े, बंधक जमीन की बिक्री और अनधिकृत रजिस्ट्री को रोकेंगे। पूर्व गृह मंत्री व वन विकास निगम अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने बताया कि पंजीयन विभाग ने दस्तावेजों की सुरक्षा और जन सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर में 10 नई सुविधाएं शुरू की हैं, जैसे आधार सत्यापन से क्रेता-विक्रेता की पहचान और रजिस्ट्री खोज व डाउनलोड की सुविधा, जो पारदर्शिता और प्रशासनिक समर्पण को दर्शाती हैं।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने 10 क्रांतिकारी पहलों पर प्रकाश डाला, जिनमें आधार सत्यापन, रजिस्ट्री खोज और डाउनलोड, ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र, कैशलेस भुगतान, व्हाट्सएप सेवाएं, डिजीलॉकर, स्वतः दस्तावेज निर्माण, डिजिटल स्टाम्प, घर बैठे रजिस्ट्री और स्वतः नामांतरण शामिल हैं। इनसे क्रेताओं को विवादित या बंधक जमीन की जानकारी, कैशलेस भुगतान, डिजिटल दस्तावेज संरक्षण, घर बैठे रजिस्ट्री और स्वचालित नामांतरण जैसे लाभ मिलेंगे, जिससे समय, मेहनत और धन की बचत होगी। पारिवारिक दान और हक त्याग जैसे मामलों में 500 रुपये शुल्क निर्धारित है।
कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल सिंह पैकरा, रेडक्रॉस चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष स्वाति संत सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मनमत बछाड़, नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमललता राजवाड़े, प्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह, मुरली मनोहर सोनी, अजय अग्रवाल, लोकेश पैकरा, ओंकार पांडेय, मुकेश गर्ग, प्रवेश गोयल, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, बिना गुप्ता, जयप्रकाश उपाध्याय, मुकेश तायल, नितेश गुप्ता, इमाम हसन, ओपी तिवारी, विक्की तिवारी, राकेश जायसवाल, जॉनी खान, अनिल साहू, पवन सिंह, नीरज जिंदिया, शिवशंकर साहू, संस्कार अग्रवाल, संजू सोनी, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार विवेक कुमार सिंह, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, प्रेस, मीडिया और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर ने इन सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता बढ़ाने की अपील की।