CG News: एक लाख का नशीला सिरप लेकर आए दो गिरफ्तार

Cg news।रायपुर।crime यूनिट व गंज police की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के बाजू स्थित एक्सप्रेस-वे रोड़ के पास दो युवकों को घेरा।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शहनवाज खान निवासी जिला मौदहा (uttar pradesh) एवं स्वलिन वैष्णव निवासी मुजगहन रायपुर का बताया ।
उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में CC-Coff प्रतिबंधित नशीली सिरप की शीशियां मिली। इनसे संबंधिक कोई भी बिल बिल्टी उनके पास नहीं था।
कड़ाई से पूछताछ में बताया कि पंडरी रायपुर निवासी सलाउद्दीन ने उनसे यह सिरप मंगाया था जिसे मौदहा (उ.प्र.) से लाए थे और डिलीवरी देने एक्सप्रेस वे पर इंतजार कर रहे थे ।
पुलिस ने सलाउद्दीन की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा और पूछताछ में सिरप मंगाना स्वीकार किया ।
इस तरह से तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 240 शीशी नशीली सिरप खुदरा मूल्य लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट दर्ज किया गया ।