Chhattisgarh

CG News- मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

CG News-राजनांदगांव।  जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्थानीय निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।

जिला मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और दायित्वए आवश्यक प्रपत्रों को भरने, मतदान के दौरान किए जाने वाले दायित्व इत्यादि के संबंध में बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।

पीठासीन अधिकारी, मतदान दल 1, मतदान दल 2, मतदान 3 व 4 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर  हीरा गवर्ना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण में बताए गए निर्देशों का भली-भांति पालन करते निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी पूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में अपनी सार्थक सहभागिता सुनिश्चित करने कहा।

Back to top button