Chhattisgarh

CG News- नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले मे शिक्षक गिरफ्तार

CG News-जीपीएम। स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के ही एक शिक्षक ने दुष्कर्म किया। शिक्षक के अलावा एक अन्य युवक भी छात्रा से दुष्कर्म करता था। नाबालिग छात्रा जब गर्भवती हुई तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

CG News-मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा का स्कूल में ही पढ़ाने वाले हिंदी के शिक्षक युगल किशोर दिनकर के द्वारा लंबे समय से शारीरिक शोषण कर रहा था।

मामला तब सामने आया जब छात्रा गर्भवती हो गई। परिजनों ने जब पूछताछ की तो पीड़िता ने बताया कि स्कूल में हिंदी विषय के शिक्षक युगल किशोर दिनकर के द्वारा लंबे समय से उसके साथ गलत काम कर रहा है। पीड़िता छात्रा ने बताया कि इसके अलावा त्रिलोक आर्मो द्वारा भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

मामले में अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज किया गया। मरवाही थाना क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल होने और छात्रा के बयान के आधार पर शिक्षक युगल किशोर दिनकर के खिलाफ मरवाही थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। जबकि त्रिलोक आर्मो नामक युवक और शिक्षक युगल किशोर दिनकर के खिलाफ एक अन्य एफआईआर पीडिता छात्रा के बयान के आधार पर पेंड्रा थाना में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

एसपी के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के हिंदी के शिक्षक युगल किशोर दिनकर और एक अन्य आरोपी युवक त्रिलोक आर्मो को एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Back to top button