CG news: ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में सुकमा के डॉक्टर की मौत, मलबे में तब्दील हुई गाड़ी

CG news।कोंडागांव: बस्तर संभाग के प्रवेश द्वार केशकाल में रविवार रात एक सड़क हादसा सामने आया है। सुकमा जिले के छिंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पदस्थ डॉ. राजू भगत (33 वर्ष) की कार नेशनल हाईवे-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयावह थी कि डॉक्टर की कार किसी प्लास्टिक की बोतल की तरह पिचक गई और डॉ. भगत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, डॉ. राजू भगत मूल रूप से रायगढ़ के रहने वाले थे। वे अपने गृह ग्राम से सुकमा जिले के छिंदगढ़ में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। रविवार देर रात जब वे अकेले अपनी कार से गारका गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और डॉक्टर का शव मलबे में बुरी तरह फंस गया था। सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत की और कार के दरवाजों को काटकर शव को बाहर निकाला। इस दौरान नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब दो से तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।
आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में हादसे का मुख्य कारण ट्रक की अत्यधिक रफ्तार और रात का अंधेरा माना जा रहा है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाए जाने के बाद सोमवार सुबह हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।





