Chhattisgarh

CG News-लंबे समय से फरार चल रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News-फरसगांव पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और फरसगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिनव उपाध्याय के निर्देश व पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई।

1 मई को मुखबिर की सूचना पर फरसगांव पुलिस ने सघन घेराबंदी करते हुए थाना फरसगांव के एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी दीपांकर व्यापारी (34) निवासी सिगारपुरी कैम्प फरसगांव को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

गांजा तस्करी के इस मामले को अजमानतीय अपराध मानते हुए पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Back to top button