CG NEWS:पेंशनरों को महंगाई राहत का भुगातान – मोदी की गारंटी लागू करने की मांग , कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में चुनाव सम्पन्न

CG NEWS:बिलासपुर । छत्तीसगढ़ अधिकारी -कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में प्रस्ताव पास कर मांग की गई कि मोदी की गारंटी लागू करो, केंद्र शासन के पेंशनरों के तिथि से महंगाई राहत का भुगतान करो।
प्रार्थना सभा भवन, जल संसाधन विभाग के परिसर में आयोजित पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश भर से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के प्रति राज्य शासन उदासीन है। अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री से मिलकर सौंपा जाएगा। पेंशनरों की प्रमुख मांग है – केंद्रीय पेंशनरों के देय तिथि से राज्य के पेंशनरों को महंगाई राहत का भुगतान किया जाए, रजिस्ट्रार जनरल रजिस्ट्रेशन सिस्टम ऑफ़ लाइफ के टेबल के अनुसार छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की औसत आयु 70 वर्ष है ,इसलिए 80 वर्ष में पेंशन में 20% की वृद्धि का नियम अप्रासंगिक है ,जिसमें संशोधन करते हुए 70 वर्ष किया जाए, पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा की नई योजना लागू किया जाए,राज्य शासन के तीर्थ यात्रा योजना में पेंशनर्स को भी शामिल किया जाए एवं संगठन को पत्राचार की मान्यता दी जाए आदि प्रमुख है।
पेंशनर्स एसोसिएशन के अधिवेशन में 3 वर्षों के लिए पदाधिकारीयों का निर्वाचन भी कराया गया चुनाव अधिकारी जी आर चंद्रा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की, जिसके अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के पद पी आर यादव , उपाध्यक्ष आर पी सिंह, सचिव उमेश मुदलियार, कोषाध्यक्ष सुहास चिपड़े, संयुक्त सचिव के एल डहरिया, सी एल दुबे, एवं कार्यकारिणी सदस्य एस पी करोसिया, श्रीमती मधु सूद निर्वाचित घोषित किए गए।
अधिवेशन को सभी जिलों के अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी ने संबोधित किया एवं अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पी आर यादव ने की। आभार प्रदर्शन जगत मिश्रा ने किया।