Chhattisgarh

CG News-ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक कांस्टेबल से बदसलूकी, शराबी पहुंचा हवालात

महिला आरक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

CG News-जगदलपुर: शहर के व्यस्त चांदनी चौक पर ड्यूटी कर रही एक महिला यातायात आरक्षक के साथ नशे में धुत एक युवक द्वारा बदतमीजी करना उसे भारी पड़ गया।

महिला आरक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा मामला?
कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात विभाग की एक महिला आरक्षक की ड्यूटी शहर के चांदनी चौक पर यातायात व्यवस्था संभालने में लगाई गई थी। इसी दौरान हिकमीपारा निवासी भूपेंद्र माली, जो नशे की हालत में था, वहां पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ अभद्रता और बदतमीजी करने लगा।

महिला आरक्षक ने बिना डरे और संयम दिखाते हुए तत्काल इस घटना की जानकारी यातायात विभाग के आला अधिकारियों और कोतवाली थाने को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उसे थाने लाया गया, जहाँ उसके खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया।

कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button